Sunday, March 24, 2013

दहेज़ 
====

बेटी की  शादी  में काफी  खुश  थे श्रीमान ,
तभी उन्हें अचानक अचानक आया ध्यान ,
लड़के वालों की आठ लाख की मांग ,
गुणों से ज्यादा दहेज़ में थी जिनकी शान !!

दूर आती बारात का कोलाहल पड़ा सुनाई ,
श्रीमान के माथे पर पसीने की बूंदे छलक आयीं ,
अगर उन्होंने सारी मांगें पूरी नहीं की 
तो बारात वापस लौट जाएगी  और 
अगर शादी  हो भी गयी 
तो उनकी बेटी जला दी जाएगी !!

Saturday, February 16, 2013

कल

एक एक पल में लाखों पल हैं ,
हर लम्हे में लाखों यादें !

होंगे कुछ हमने जो कहें हों ,
और बहुत से अनकहे  वादे !

कल का क्या है , आएगा ही ,
दो टूक कर ले आज की बातें !

याद करोगे इनं ही पलों को ,
अपने संग जो तुमने काटे !