Sunday, March 24, 2013

दहेज़ 
====

बेटी की  शादी  में काफी  खुश  थे श्रीमान ,
तभी उन्हें अचानक अचानक आया ध्यान ,
लड़के वालों की आठ लाख की मांग ,
गुणों से ज्यादा दहेज़ में थी जिनकी शान !!

दूर आती बारात का कोलाहल पड़ा सुनाई ,
श्रीमान के माथे पर पसीने की बूंदे छलक आयीं ,
अगर उन्होंने सारी मांगें पूरी नहीं की 
तो बारात वापस लौट जाएगी  और 
अगर शादी  हो भी गयी 
तो उनकी बेटी जला दी जाएगी !!